Yoga

Best Yoga Asanas For Dancer : यह योगासन है डांसर के लिए फायदेमंद

योग सभी के लिए फायदेमंद होता है । योग द्वारा शारिरिक, मानसिक शक्ति बढ़ती है और योग से शरीर लचीला होता है । डांसर को डांस करने के लिए लचीले शरीर की आवश्यकता होती है । डांस के स्टेप करने के लिए लचीला शरीर मदद प्रदान करता है । योग द्वारा लचीला शरीर आसानी से बनाया जा सकता है । आज हम आपको कुछ योगासन बताएंगे जो कि डांसर के लिए बहुत ही फायदेमंद है । इसलिए आज के इस आर्टिकल Best Yoga Asanas For Dancer को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Best Yoga Asanas For Dancer

त्रिकोणासन ( Trikonasana )

त्रिकोणासन नृतकों ( डांसर ) के लिए बेहद फायदेमंद योगासन है । इस योगासन से पैरों, घुटनों, टखनों, भुजाओं और छाती को मजबूत बनाने में सहायता मिलती है । यह योगासन शरीर का संतुलन बनाता है जिससे डांस के स्टेप आसानी से हो सकेंगे । त्रिकोणासन शारीरिक व मानसिक विकास के लिए फायदेमंद है ।

त्रिकोणासन कैसे करे :

Step 1 : सर्वप्रथम योग चटाई पर दोनों पैरों के बीच जगह करके खड़े हों जाए ।
Step 2 : अब दायें पैर को दायी ओर मोड़कर रखे और अपने कंधो की उचाई तक दोनों हाथों को बगल में फैलाए ।
Step 3 : अब सांस लेते हुए दायी ओर झुके । झुकते समय नजर सामने रखे ।
Step 4 : इस दौरान बायाँ हाथ सीधा आकाश की और रखे और नजर बायें हाथ की उंगलियों की और रखे ।
Step 5 : अव वापिस सामान्य स्थिति में लौटकर दूसरी हाथ की ओर अभ्यास करें ।
Step 6 : इस योगासन का अभ्यास कम से कम 20 बार करे । इस प्रकार आप त्रिकोणासन कर सकते है ।

ALSO READ : इन योग आसन से कम होगा पीठ दर्द

त्रिकोणासन के लाभ :

इस योगासन से शरीर लचीला होता है और शारिरिक संतुलन बना रहता है । यह पाचन प्रणाली में सुधार करता है और एसिडिटी से छुटकारा प्रदान करता है । इस योगासन से गर्दन, पीठ, कमर और पैर के स्नायु मजबूत होते हैं । यह योगासन पेट की चर्बी को कम करने और मोटापे को कम करने में मदद प्रदान करता है ।

Best Yoga Poses For Dancer

उत्कटासन ( Utkatasana )

इस योगासन से शरीर मे संतुलन और मन मे दृढ़ता आती है जो कि डांस करने में बेहद फायदेमंद साबित होते है । यह योगासन डांसर के लिए बहुत ही फायदेमंद और आवश्यक है । इस योगासन से जांघो, एड़ी, पैर व घुटनो की मांसपेशियों की शक्ति बढ़ती है ।

    उत्कटासन कैसे करे :

    Step 1 : सर्वप्रथम योग चटाई पर दोनों पैरों के बीच जगह रखते हुए सीधे खड़े हो जाये ।
    Step 2 : अब अपने हाथों को सामने की ओर फैलाते हुए हथेली ज़मीन की ओर और कुहनियां सीधी रखे ।
    Step 3 : अब अपने घुटनो को मोड़ते हुए धीरे से श्रोणि को नीचे लाएँ । इस दौरान आपको महसूस होगा जैसे कि आप काल्पनिक कुर्सी पर बैठे है ।
    Step 4 : अब आपको धीरे धीरे नीचे की ओर होते जाना है । ध्यान रहे इस दौरान आपकी स्थिति कुर्सी पर बैठे व्यक्ति के समान होनी चाहिए ।
    Step 5 : अब आप विपरीत प्रक्रिया अपनाते हुए सामान्य स्थिति में आ सकते है या फिर सुखासन कर सकते है ।
    Step 6 : इस प्रकार आप आसानी से उत्कटासन कर सकते है ।

    उत्कटासन के लाभ :

    उत्कटासन शारीरिक संतुलन बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ योगासन है । यह योगासन शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करता है । इस योगासन से जांघो, एड़ी, पैर व घुटनो की मांसपेशियों की शक्ति बढ़ती है । यह योगासन पिंडली के दर्द से निवारण करता है । इस योगासन से पीठ के निचले हिस्से को मजबूती मिलती है । यह योगासन शरीर को लचिलता बनाने में मदद प्रदान करता है ।

    Top Yoga Poses For Dancer

    ताड़ासन ( Mountain Pose )

    ताड़ासन को अंग्रेजी मे माउंटेन पोज के नाम से जाना जाता है । ताड़ासन शरीरिक संतुलन और शारीरिक विकास के लिए फायदेमंद है । इस योगासन से आपका शरीर सक्रिय रहता है । यह योगासन आपके मोटापे को दूर करके शरीर को फिट बनाता है ।

      ताड़ासन कैसे करें :

      Step 1 : सर्वप्रथम योग चटाई पर पैरों को कूल्हों की दूरी पर रखकर सीधे खड़े हो जाये ।
      Step 2 : अब पैरों की अंगुलियों को ऊपर की ओर उठाए और फैलाए । अब वापिस अंगुलियों को जमीन से सटा ले ।
      Step 3 : अब घुटनो की टोपी ऊपर की ओर उठाये और जांघ की मांसपेशियों को ऊपर और पीछे उठाएं ।
      Step 4 : अब पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को एक साथ खींचें और पेट को अंदर व बाहर की ओर खींचे ।
      Step 5 : अब अपनी छाती खोलें और पसलियों को मुलायम रखे । उसके बाद अपने कंधे के ब्लेड को अपनी पीठ पर मजबूती से रखें ।
      Step 6 : इस दौरान आंखों, चेहरे व जबड़े को मुलायम रखे । इस प्रकार आप ताड़ासन कर सकते है ।

      ताड़ासन के लाभ :

      ताड़ासन शारिरिक वृद्धि व विकास में फायदेमंद है । यह योगासन शारिरिक संतुलन बनाने में फायदेमंद है और शारिरिक असन्तुलन के कारणों का पता करता है । यह योगासन शरीर को फिट रखता है । इस योगासन से शरीर लचीला होता है । यह योगासन कद बढ़ाने में भी मदद प्रदान करता है ।

      निष्कर्ष : नृतकों ( डांसर ) को अच्छा डांस प्रदर्शन करने के लिए लचीले शरीर व संतुलित शरीर की आवश्यकता होती है । योग के नियमित अभ्यास से शरीर लचीला होता है और शरीर मे संतुलन बढ़ता है । योग द्वारा शारिरिक अंसन्तुलन के कारणों का पता किया जा सकता है । नृतकों के लिए फायदेमंद योगासन में त्रिकोणासन, उत्कटासन व ताड़ासन शामिल है । इन योगासनों के नियमित अभ्यास से शारिरिक अंसन्तुलन को कम किया जा सकता है । इस आर्टिकल में हमने Best Yoga Asanas For Dancer के बारे में जानकारी प्रदान की । यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे साझा जरूर करें ।

      yoghealthbeauty

      Hello Welcome to my Yog, Health and Beauty blog! My name is ANJANA, and I'm passionate about finding the best natural solutions for our daily health and beauty needs. With a background in beauty therapy and nutrition, I'm excited to share my insights, tips, and tricks with you to help you achieve an all-around healthy lifestyle. I believe in the power of natural ingredients and the benefits they provide for our health and wellbeing. I'm constantly researching and exploring different health and beauty practices from around the world to provide my readers with the most optimal and effective ways to care for themselves. My aim in this blog is to give you practical advice on how to maintain a healthy lifestyle, including tips on nutrition, skincare, fitness, stress management, and more. I'm here to help you feel confident, empowered, and beautiful in your own skin. So, whether you're looking to improve your skincare routine, boost your energy levels, or find natural remedies for common health issues, you're in the right place. Join me on this journey to discover the best health and beauty practices that work for you.

      Related Articles

      One Comment

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *

      Back to top button