History Of Mothers Day जानें क्या है मदर्स डे का इतिहास और इसका महत्व
History Of Mothers Day जानें क्या है मदर्स डे का इतिहास और इसका महत्व की अगर हम बात करें तो मॉं धरती पर भगवान का रूप है। वेैसे तो मॉं एक शब्द मात्र नहीं है अपितु एक ऐसा ग्रंथ है जिसकी महिमा का बखान करने के लिये कोई व्यक्ति या कोई लेखनी सक्षम नहीं है। मॉं एक ऐसी देवी स्वरूप है जो न सिर्फ एक शिशु को जीवन देती है अपितु उसका पोषण कर उसे समाज में रहने योग्य बनाती है। मॉं के बारे में कुछ लिखना है ये सोच कर ही आंखे भर आती है।
मॉ का प्यार
मॉं का प्यार अपने बच्चों के लिये इतना अटूट और गहरा होता है कि वह अपने बच्चों के लिये मॉं सिर्फ अपना सर्वत्र न्योछावर कर सकती है अपितु अपने बच्चे की रक्षा के लिये बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना करने के लिये तैयार रहती है।
जब जब कागज पर लिखा मैने मॉं का नाम।
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।।
पहली गुरू मॉं
मॉ अपने बच्चे की सबसे पहली टीचर होती है। बच्चा अपनी मॉं से ही अपने जीवन के सारे सबक सीखना शुरू करता है। अभिमन्यु के द्वारा अपनी मॉं के गर्भ में ही चक्रव्यूह में प्रवेश करने की बात को सुनकर कंठस्थ करने की बात तो आप सबने सुनी ही रखी है।
मदर्स डे का इतिहास
कहा जाता है कि अमेरिका की एना जार्विस ने अपनी मॉं के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करने के लिये मदर्स डे की शुरूआत की। यह भी कहा जाता है कि मदर्स डे का प्रारम्भ ग्रीस में हुआ। मॉं के इसी प्यार और समर्पण के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करने, उनके प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करने के लिये प्रतिवर्ष माह मई के द्वितीय रविवार को भारत में मदर्स डे मनाया जाता है।भारत के साथ-साथ वह कनाडा और अमेरिका में भी इसी दिन मदर्स डे मनाया जाता है। वैसे औपचारिक रूप से मदर्स डे की शुरूआत दिनांक 09-5-1914 को हुई जब अमेरिका की संसद में कानून पास करके माह मई के द्वितीय रविवार को मदर्स उे मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
मॉं के कदमों है स्वर्ग
कहते हैं कि मॉं के कदमों में स्वर्ग होता है। ये बड़े सौभाग्य की बात है कि जिन्हें अपनी मॉं की सेवा का अवसर मिलता है। क्योंकि मॉं क्या होती है ये वो ही अनुभव करता है, जिनकी मॉं अब इस दुनिया में नहीं है।
मॉ का समर्पण
यह तो सच है कि मॉं के त्याग, बलिदान, समर्पण और अपने बच्चों के प्रति प्यार का ना तो कोई मूल्य अदा किया जा सकता है और ना ही एक दिन विशेष को सेलिब्रेट कर उसको समग्रता के साथ परिभाषित ही किया जा सकता है। हमारा रोम-रोम मॉं के प्यार और समर्पण से अभिभूत होता है और हमारी हर सांस में उसकी याद समाई रहती है। मॉं तो उसका नाम है जो स्वयं गीले में सो कर हमें सूखे में सुलाती थी।
Mother’s Day 2024 Gift Idea ( मदर्स डे गिफ्ट आइडिया )
मदर्स डे के दिन को यादगार बनाने के लिये आप अपनी मॉं को कोई अच्छा सा उपहार देकर मदर्स डे को यादगार बना सकते हैं। माँ को आप क्या उपहार दे सकते हैं इसमें हम आपकी कुछ सहायता कर सकते हैं। नीचे मॉ को क्या उपहार आप दे सकते है। हम आपको कुछ आइडिया दे रहे हैं ।
- टूर पैकेज मॉं के लिये अच्छा सा कोई धार्मिक यात्रा अथवा कहीं भी घूमने।
- मॉं की किसी बचपन की सहेली को बुला कर सरप्राइज प्लान कर सकते हैं।
- मॉं को मेकअप किट दे सकते है।
- मॉं को किसी अच्छे सैलून का पूरे वर्ष का पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं।
- मॉं को साड़ी, सूट अथवा अच्छी सी कोई वेस्टर्न डैस दे सकते हैं।
निष्कर्ष
अन्त में मैं बस सबसे यही कहना चाहॅूगी कि मातृ शक्ति के प्रति अपने प्रेम, आदर, और सम्मान को जितना सम्भव हो व्यक्त करें। क्योंकि मॉं का दुनिया में कोई भी विकल्प नहीं हो सकता है। मॉं वो शब्द है जिसके उच्चारण मात्र से मन में आदर और सम्मान की भावना आ जाती है। इस पावन दिवस पर हर मॉं के चरर्णाे में कोटि-कोटि प्रणाम और नमन करती हॅॅूॅ।
उन बूूढ़ी बुजुर्ग उंगलियों में कोई ताकत तो न थी, मगर मेरा सिर झुका तो, कांपते हाथो ने जमाने भर की दौलत दे दी।
मॉं तो बस मॉं ही होती हैं। अगर हमारा ये आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Useful thought